धनबाद.
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), बाघमारा में शैक्षणिक सत्र 2025-26-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी. संस्थान में चार ट्रेड में कुल 168 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. सीटों की रिपोर्ट संस्थान द्वारा निदेशालय को भेज दी गयी है. यहां दो वर्ष के इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर ट्रेड में 40-40 सीट और डीजल मैकेनिक में 48 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर ट्रेड में 15-15 व डीजल मैकेनिक में 18 सीट जनरल के लिए रखे गये हैं. वहीं सभी ट्रेड में इडब्ल्यू्एस के लिए चार सीट रखी गयी है. एसटी के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर में तीन व डीजल मैकेनिक में चार व एससी के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर में छह व डीजल मैकेनिक में सात सीट है. वहीं बीसी वन के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर में पांच-पांच व डीजल मैकेनिक में सात है. बीसी टू के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर में चार-चार व डीजल मैकेनिक में पांच सीट रिजर्व रखी गयी हैं. वहीं अन्य 12 सीट पीएच व एसएमक्यू के लिए रिजर्व रखे गये हैं. ज्ञात हो कि आइटीआइ में आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून है. मेधा सूची का प्रकाशन 16 जून को होगा. इसके बाद 17 से 19 जून तक त्रुटि सुधार किया जायेगा. अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 21 जून को किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है