Dhanbad News : बांसजोड़ा कोलियरी के सबमर्सिबल पंप एक सप्ताह से खराब रहने के बाद पानी की किल्लत को देखते हुए शुक्रवार को पंप को मरम्मत कराने के लिए बाहर निकाला जा रहा है. पंप की मरम्मत में करीब एक सप्ताह और लगेगा. ग्रामीणों ने बताया कि कोलियरी प्रबंधन का पिट वाटर की आपूर्ति की ओर कोई ध्यान नहीं है. एक सप्ताह के बाद पंप निकाला जा रहा है. यह प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. पानी नहीं चलने से काफी किल्लत हो गयी है. बरसात के मौसम में भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. उससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

