Dhanbad News: टैक्स नहीं भरने पर सर्टिफिकेट केस कर जिला निलामपत्रवाद पदाधिकारी करेंगे वसूली Dhanbad News: श्रम विभाग ने जिले के तीन प्रतिष्ठित संस्थानों को सेस टैक्स बकाया को लेकर नोटिस भेजा है. सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय की ओर से रेडिशन होटल पर एक करोड़, अशर्फी अस्पताल पर 25 लाख व अशर्फी कैंसर अस्पताल पर 20 लाख रुपये बकाये का नोटिस भेजा है. यह टैक्स निर्माण कार्यों के दौरान श्रमिकों के कल्याण के लिए वसूला जाता है, जिसे भवन निर्माण की लागत का एक निर्धारित हिस्सा माना जाता है. सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा कई बार संस्थानों को टैक्स भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया, लेकिन समय पर राशि जमा नहीं की गयी. श्रम विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो मामला सर्टिफिकेट केस के तहत जिला नीलामपत्रवाद पदाधिकारी को भेजा जायेगा. वह से जब्ती और नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर टैक्स की वसूली की जायेगी. उन्होंने ने बताया कि सेस टैक्स से प्राप्त राशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पास जमा की जाती है. इसका उपयोग पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

