Dhanbad News: विरोध में आक्रोशित हाइवा मालिकों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करायी Dhanbad News: बोर्रागढ़ पुलिस व जिला परिवहन विभाग ने ओवरलोडेड हाइवा के खिलाफ बोर्रागढ़ साइडिंग के पास शनिवार की शाम अभियान चलाया. इससे हाइवा चालकों में खलबची मच गयी. टीम ने आठ हाइवा से तीन लाख 6200 रुपये का चालान काटा. इस कार्रवाई से हाइवा मालिकों में बोर्रागढ़ पुलिस के प्रति रोष देखा गया. हाइवा मालिकों ने पुलिस पर हाइवा मालिकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. हाइवा मालिकों का आरोप है कि चार हाइवा का बिना वजन कराये चालान काट दिया गया. जबकि हाइवा में ओवरलोड है या नहीं इसके लिए वजन कराना जरूरी होता है. हालांकि पुलिस व जिला परिवहन विभाग ने चार हाइवा का वजन कराकर चालान काटा. सभी हाइवा बस्ताकोला व कुइयां से बोर्रागढ़ साइडिंग से चलते हैं. इस संबंध में बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी का कहना है कि यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से चलाया गया था, जिसमें पुलिस शामिल थी. अभियान के दौरान आठ ओवरलोडेड हाइवा से तीन लाख 62 सौ रुपये की वसूली की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

