Dhanbad News: रविवार को महालया है. सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगा. महालया की पूर्व संध्या पर ‘अनुभूति एक एहसास’ संस्था की ओर से डीजीएमएस क्लब में धुनुची नृत्य का आयोजन किया गया. छोटी बच्ची सताक्षी ने हाथों में कास का फूल लेकर मां के आगमन का संदेश भक्तों को दिया. वहीं महिलाओं ने हाथों में धुनुची लेकर धुनची नृत्य कर मां का आह्वान किया. बाजलो आलो ध्वनि… गीत पर मोहक नृत्य कर मां की स्तुति की गयी. संस्था की संचालिका सरसी चंद्रा ने बताया कि धुनुची नृत्य शक्ति का प्रतीक है व मां दुर्गा को बेहद प्रिय है. मौके पर काकुली सेनगुप्ता, श्रुति चंद्रा, सुमन सिंह, संपा राय चौधुरी, सुचेता मुखर्जी, नीलम सिंह, नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, राखी तिवारी समेत कई सदस्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

