20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: महिला चिकित्सक से दुर्व्यवहार मामले में जांच कमेटी गठित

एसएनएमएमसीएच में जूनियर महिला चिकित्सक से दुर्व्यवहार मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट देनी है.

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में जूनियर महिला चिकित्सक से हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बैठक सोमवार को प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. इसमें अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया समेत सभी विभागाध्यक्ष व वरीय चिकित्सक शामिल हुए. इस दौरान मामले की जांच कर दुर्व्यवहार के आरोपी आउटसोर्सकर्मी सह सांसद प्रतिनिधि पर कार्रवाई करने का मुद्दा उठा. प्राचार्य डॉ चौरसिया के निर्देश पर सात सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में एचओडी आइ डॉ धर्मेंद्र कुमार, एचओडी सर्जरी डॉ सुनील कुमार, एचओडी ऑब्स एंड गायनी डॉ राजलक्ष्मी तुबिद, एचओडी रेडियोलॉजी डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ लीना सिंह, वरीय अस्पताल प्रबंधन डॉ चंद्रशेखर सुमन शामिल है.

तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

प्राचार्य के निर्देश पर बनी कमेटी को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. प्राचार्य के माध्यम से उक्त जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अजय कुमार सिंह व उपायुक्त आदित्य रंजन को सौंपी जायेगी और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने उपायुक्त आदित्य रंजन को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

क्या है मामला

आरोप है कि गत शुक्रवार की रात आउटसोर्सकर्मी सह सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास ने जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया था. उसने धर्म संबंधित टिप्पणी भी की थी. इससे आक्रोशित अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों ने शनिवार को हड़ताल की थी. देर शाम सांसद समर्थकों के साथ एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की वार्ता के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel