गोविंदपुर.
बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर आरएस मोर कॉलेज में मंगलवार को दो दिवसीय छठा इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसकी शुरुआत बिरसा मुंडा आदिवासी बालक छात्रावास में भगवान बिरसा मुंडा एवं बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह, टुंडी के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार, विश्वविद्यालय से आए सेलेक्टर डॉ उमेश कुमार एवं डॉ जय गोपाल ने की.पहले दिन खेले गये तीन मुकाबले
आज पहला मैच चास कॉलेज व शमशुल हक मेमोरियल इवनिंग डिग्री कॉलेज के बीच, दूसरा मैच कतरास कॉलेज और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो के बीच तथा तीसरा मैच आरएस मोर गोविंदपुर व डिग्री कॉलेज टुंडी के बीच हुआ. इसमें चास कॉलेज, कतरास कॉलेज और आरएस मोर कॉलेज ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. वहीं महिला वर्ग में बाघमारा कॉलेज ने बीएस सिटी कॉलेज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. मौके पर आयोजन समिति के डॉ अमित प्रसाद, डॉ विनोद एक्का, डॉ प्रकाश प्रसाद, प्रो सत्य नारायण गोराईं, डॉ अवनीश मौर्य, डॉ संदीप कुमार सौरभ, डॉ जहांगीर अहमद, डॉ शबनम परवीन, प्रो स्नेहलता तिर्की, प्रो तरुण कांति खलको, डॉ रामचंद्र जैना, डॉ प्रमिला सोरेन, शारिक अहमद, सुजीत मंडल, ललन, अताउल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

