धनबाद.
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मानेटरिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री पोषण योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में स्कूलों द्वारा हर कार्य दिवस को पोषण योजना से संबंधित एसएमएस रिपोर्टिंग की प्रगति की समीक्षा की गयी. स्कूलों में पोषण वाटिका के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर जिले के विभिन्न विद्यालयों में कम से कम 500 पौधे लगाये जाएं ताकि बच्चों को पर्यावरणीय शिक्षा भी मिल सके. उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए जिला स्तर पर उपलब्ध फल और अंडा मद की राशि की समीक्षा की और सभी विद्यार्थियों को विभागीय गाइडलाइन के अनुरूप फल और अंडा नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.इस दौरान पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत कार्यरत रसोइया सह सहायिकाओं से संबंधित अद्यतन विवरणी की भी समीक्षा हुई. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है