Dhanbad News: उपायुक्त ने बाबूडीह के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन ने बाबूडीह स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खेलकूद वाले क्षेत्र, क्लास रूम, किचन, वॉशरूम, पोषण वाटिका का निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मियों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. सर्वप्रथम बाबूडीह स्थित आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी सह प्री-नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसकी सफलता के बाद जिला के अन्य मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को इसी तरह विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है, क्योंकि यहां पढ़ने वाले बच्चे देश के भविष्य हैं. इन केंद्रों में बच्चों को गुणवत्त शिक्षा और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना, धात्री और गर्भवती महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर डीएमएफटी के टीम लीडर शैलेश तिवारी, पीएमयू के सदस्य, सेविका समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

