Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के एक्सटेंशन सेंटर के विस्तार को लेकर मैथन बनमेढा में कई लोगों के घरों को तोड़े जाने तथा एग्यारकुंड सीओ की मनमानी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा का बेमियादी धरना चौथे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. शाम में सांसद ढुलू महतो धरनास्थल पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया. इस दौरान मामले को लेकर सांसद ने उपायुक्त से वार्ता करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का घर टूटा है, उन्हें बसाने के लिए जमीन दिलाने का प्रयास किया जायेगा. सांसद ने कहा कि एक बार पहले भी जमीन की नापी कर पिलर गाड़े गये थे. उस समय ज्यादा लोग प्रभावित नहीं हुए थे. लेकिन बाद में एक साजिश के तहत ग्रामीणों को परेशान के लिए उनके घरों को तोड़ा जा रहा है. इस संबंध में उपायुक्त से बात कर उजाड़े गये लोगों को बसाने की पहल की जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दीपा दास, सूरज चौहान, संजय महतो, बापी दे, पूर्व नप अध्यक्ष डबलू बाउरी, दिनेश सिंह, दशरथ साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

