Dhanbad News : सरकारी डिग्री कॉलेज टुंडी में शुक्रवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बीबीएमकेयू अंतर विद्यालय ताइक्वांडो खेल का उद्घाटन किया. उसमें विभिन्न विद्यालय के 21 खिलाडियों ने भाग लिया. उद्घाटन समारोह में विधायक ने बच्चों को खेल के प्रति रुझान पैदा करने की अपील की. उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार खेल के प्रति काफी रुचि दिखा रही है, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल भी एक बड़ा माध्यम हो सकता है. मौके पर प्रिंसिपल इंद्रजीत कुमार, बसंत महतो, विकास महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

