कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) प्रणव दास ने गुरुवार को बीसीसीएल के कार्मिक नगर (ए टाइप) में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए बनाये गये विश्राम गृह का उद्घाटन किया. मौके पर जीएम ने कहा, “धनबाद जिले से बाहर रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों को अपने लंबित भुगतान के लिए कार्यालय आने पर ठहरने में काफी परेशानी होती थी. अब यहां ठहरने की समस्या दूर हो गयी है. पहले चरण में चार फ्लैटों को विश्राम गृह के रूप में तैयार किया गया है. इनमें कुल आठ बिस्तरों की व्यवस्था की गयी है. आवश्यकता पड़ने पर इसमें सुविधा का विस्तार भी किया जायेगा. इसके पूर्व कुसुंडा जीएम प्रणव दास, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधियों ने तिरंगा के देशभक्ति का संदेश दिया. विश्राम गृह को सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुकूल बनाने में योगदान देने वाले रणजीत कुमार सिंह, कमलेश कुमार प्रसाद, रणजीत कुमार पासवान, योगेन्द्र कुमार बिंद और सुब्रतो सिन्हा की सराहना की गयी. मौके पर क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक वेद प्रकाश, एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग, वरीय मानव संसाधन प्रबंधक योगिता सकलानी, एरिया मैनेजर (इएंडएम) दीपक कुमार, त्रिपुरारी कुमार, एरिया सिविल ऑफिसर राकेश कुमार, एरिया फाइनेंस ऑफिसर एसके गुप्ता, मा.स.प्रबंधक अतुल शर्मा, पीओ अनिल कुमार सिंह, यूनियन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, लाल बिहारी यादव, तारकेश्वर सिंह, छोटू राम, अजीत कुमार सिंह, भूषण महतो, सुनील कुमार सिंह, शंभुशंकर सिंह, इम्तियाज अली, नंदलाल तिवारी, चंद्रिका चौहान, नीलनव चक्रवर्ती, अभय कुमार, कंचन कुमारी, जितेंद्र तांती, कारू भुईयां, मणिलाल राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

