Dhanbad News: दीपावली पर अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर, कर्मियों की छुट्टियां रद्दDhanbad News: दीपावली में आगजनी की संभावनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि त्योहार के दौरान किसी भी आकस्मिक घटना से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है. सभी अग्निशमन केंद्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. सभी कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली पर बाजारों में अत्यधिक भीड़ रहती है और कई जगह पटाखों की दुकानें लगायी जाती हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों खासकर सिटी सेंटर, बरटांड़, बैंकमोड़, गोविंदपुर और झरिया के दुकानदाराें को विभाग द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी गयी है. इसके अलावा विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके.
पटाखा विक्रेताओं को दी गयी ट्रेनिंग
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हें पटाखों के सुरक्षित भंडारण, विक्रय और आपात स्थिति में प्राथमिक कार्रवाई के बारे में बताया गया है. दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि दुकान में अग्निशमन यंत्र, बालू व पानी की बाल्टी अनिवार्य रूप से रखें. त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति से तुरंत संपर्क करने के लिए विभाग द्वारा 9304953429 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई भी आग लगने या संबंधित आपात स्थिति में सूचना दे सकते हैं. कॉल मिलते ही नजदीकी अग्निशमन केंद्र से फायर टेंडर रवाना किया जायेगा.विभाग की अपील : पटाखा फोड़ते समय ज्वलनशील पदार्थ रखें दूर
अग्निशमन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि दीपावली पर पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतें. बच्चों को बिना निगरानी के पटाखे नहीं फोड़ने दें. खुले में दीपक जलाते समय आस-पास ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखें. घरों में बिजली की सजावट करते समय मानक क्वालिटी की लाइटें ही लगायें, ताकि शॉर्ट सर्किट नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

