धनबाद.
केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बुधवार को बीसीसीएल के विभिन्न विकासात्मक और पुनर्वास परियोजनाओं का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया. मंत्री श्री दुबे ने कोयला भवन, धनबाद में आयोजित संशोधित झरिया मास्टर प्लान पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें बीसीसीएल, कोयला मंत्रालय, जिला प्रशासन और झरिया मास्टर प्लान से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री श्री दुबे ने कहा कि कोयला उद्योग देश की ऊर्जा सुरक्षा की रीढ़ है. पुनर्वास और सामाजिक विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने बीसीसीएल, जेआरडीए और जिला प्रशासन को झरिया मास्टर प्लान के तहत पुनर्वास कार्यों को समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री दुबे ने झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों की प्राथमिकताओं और क्षेत्रीय सशक्तीकरण को ध्यान में रख आगे की रणनीतियों पर प्रकाश डाला. कहा कि झरिया क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारना आवश्यक है. बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया, डीएफ आरके सहाय, डीटी(ओपी) संजय कुमार सिंह, डीटी(पीपी) मनोज कुमार अग्रवाल, मंत्रालय के ऋतुराज मिश्रा, बीके ठाकुर, मुकुल कुमार, हृदयेश द्विवेदी व बसंत चिंतामण आदि थे.बेलगड़िया को आर्थिक केंद्र बनाने पर चल रहा कार्य : उपायुक्त
बीसीसीएल की ओर से निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह ने संशोधित झरिया मास्टर प्लान की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. जबकि जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त आदित्य रंजन ने बेलगड़िया टाउनशिप में की गई कार्यों और योजनाओं का विवरण दिया. उपायुक्त ने जेआरडीए के तहत बेलगड़िया में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. बताया कि बेलगड़िया को एक आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने की कार्य योजना तैयार की गई है. इसके तहत मछली पालन के लिए तालाबों के पुनरुद्धार, कौशल विकास केंद्र की स्थापना, स्थानीय रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है. बीसीसीएल की ओर से बसें चलाई जा रही हैं और 50 ई-रिक्शा प्रदान करने के लिए बीसीसीएल व जेआरडीए के बीच एमओयू भी हो चुका है. बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
नागरिक सुविधा व सुरक्षा पर फोकस
टाउनशिप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाउंड्री वॉल, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, नालियों की सफाई, खेल मैदान व स्कूल का जीर्णोद्धार, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना जैसे कदम उठाए गये हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ भी टाउनशिप के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण और संवाद
मंत्री श्री दुबे ने बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा कर सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय परिवारों से संवाद किया. उन्होंने पुनर्वासित परिवारों को मूलभूत सुविधाएं सड़क, स्कूल, अस्पताल, परिवहन और पुलिस चौकी आदि समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.बीसीसीएल के प्रदर्शन व भविष्य की योजनाओं की समीक्षा
मंत्री ने बीसीसीएल के गत वर्ष के प्रदर्शन, उत्पादन, सुरक्षा मानकों और संचालन की समीक्षा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान में बीसीसीएल की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कंपनी को और सशक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक के बाद मंत्री श्री दुबे ने बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा कर यहां चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

