0-राज्य में रक्त संकट पर आइएमए ने जतायी चिंता, रक्तदान अभियान चलाने की अपील की
धनबाद.
झारखंड के ब्लड बैंकों में रक्त की गंभीर कमी को देखते हुए भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) झारखंड ने राज्य के सभी शाखा अध्यक्षों, सचिवों और सदस्यों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने जारी अपील में कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न ब्लड बैंकों, विशेषकर राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची में रक्त की भारी कमी है. रिम्स में प्रतिदिन औसतन 50 से 60 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, लेकिन मौजूदा स्थिति में जरूरत के अनुरूप रक्त की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. डॉ सिंह ने बताया कि इस रक्त संकट का सीधा असर आपातकालीन सेवाओं, शल्य चिकित्सा आदि के मरीजों पर पड़ रहा है. कई बार जीवनरक्षक ऑपरेशन केवल रक्त की अनुपलब्धता के कारण टालने पड़ रहे हैं.आइएमए झारखंड हमेशा से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि आइएमए झारखंड हमेशा से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध रहा है. कोरोना काल में भी झारखंड के डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा की थी. उसी समर्पण की भावना के साथ अब आइएमए राज्य में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आगे आ रहा है. आइएमए झारखंड ने राज्य के सभी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे राज्य रक्त आधान परिषद और संबंधित जिला सिविल सर्जन कार्यालयों के समन्वय से रक्तदान शिविर आयोजित करें. संघ ने कहा कि यह मानवीय पहल राज्य में अनगिनत लोगों की जान बचा सकती है. सभी शाखाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर रक्तदान शिविर आयोजित करें और स्थानीय संस्थानों को भी इस अभियान से जोड़ें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

