Dhanbad News: जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को तोपचांची व राजगंज में सात खाद-बीज व कीटनाशक दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दौरान दुकानों में उपलब्ध स्टॉक, कीटनाशक और खाद की गुणवत्ता तथा माप-तौल उपकरणों की बारीकी से जांच की गयी. डीएओ श्री मिश्रा ने बताया कि किसानों को सही दाम और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो, इसके लिए सख्ती बरती जा रही है. सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे खाद निर्धारित मूल्य पर ही बेचें और कीटनाशकों में किसी भी तरह की मिलावट या नकली उत्पाद न रखें. इस दौरान दुकानों से खाद और कीटनाशक के नमूने परीक्षण के लिए संग्रहीत किये गये.
दुकानदारों को दी चेतावनी
तोपचांची में संचालित एक अवैध दुकान को टीम ने सील कर दिया. डीएओ ने स्पष्ट कहा कि बिना लाइसेंस के खाद-बीज या कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि नियमों का पालन करें. किसानों के साथ धोखाधड़ी न करें. आगे भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर दुकान का लाइसेंस रद्द करने से लेकर कानूनी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

