Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी, टेक्समीन सीपीएस सेंटर आफ एक्सिलेंस, आइआइटी, आइएसएम धनबाद के सहयोग से इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत टेक्सेलरेट 2025 का आयोजन 30 अगस्त को करेगा. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है. इस बार प्रतियोगिता में 12 चयनित टीमें अपने अभिनव विचारों को निर्णायक समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को दो लाख रुपए तक की प्री-इन्क्यूवेशन फंडिंग, पांच प्रतिभागियों को बीआइटीएस टेक्समिन सीपीएम सेंटर आफ एक्सिलेंस द्वारा प्रदान किया जायेगा. आयोजन समिति के संयोजक डाॅ प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में खनन सुरक्षा और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई नवाचार विचार शामिल हैं. आइसी 7.0 के अध्यक्ष डाॅ प्रकाश कुमार ने कहा कि टेक्सेलरेट 2025 युवाओं के लिए अपने विचारों को साकार करने और वास्तविक जीवन में प्रभाव डालने का एक सशक्त मंच है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

