21.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ICSE12वीं साइंस व कॉमर्स में बेटों, तो आर्ट्स में बेटियों का रहा दबदबा

Dhanbad News: सीआइएससीइ बोर्ड : पहली बार अप्रैल में जारी हुआ रिजल्ट, 10‍वीं में भी लड़कों का बेहतर प्रदर्शन

Dhanbad News: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) द्वारा आयोजित आइसीएसइ 10वीं और आइएससी 12वीं की परीक्षा 2025 का परिणाम पहली बार अप्रैल माह में जारी किया गया. इससे पहले हर वर्ष परिणाम 15 मई के बाद घोषित किया जाता था. धनबाद में सीआइएससीइ से संबद्ध 11 स्कूलों के छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में शामिल हुए. 10वीं परीक्षा में लगभग 2500 और 12वीं में करीब 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस बार 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कों का प्रदर्शन अधिक प्रभावशाली रहा. 10वीं, 12वीं साइंस और कॉमर्स जिला टॉपर्स लड़के रहे. ओवरऑल प्रदर्शन में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में लड़कों की संख्या अधिक रही. 10वीं में डी-नोबिली स्कूल मैथन के छात्र ईशान नंबिसन जिला टॉपर बने, जबकि टॉप 10 में 13 छात्र शामिल हैं. 12वीं साइंस में डी-नोबिली सीएमआरआइ के आदित्य विक्रम संधू ने 98.75 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया. टॉप 5 में पांच लड़के शामिल हैं. कॉमर्स में डी-नोबिली सीएमआरआइ के रणवीर सिंह ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहे. टॉप पांच में पांच लड़के हैं. हालांकि, 12वीं आर्ट्स में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. इस स्ट्रीम में टॉप पांच की सूची में सभी छह स्थानों पर लड़कियां रहीं. जिला टॉपर कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की छात्रा प्रज्ञा पांडे रहीं, जिन्होंने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

आइसीएसइ 10वीं बोर्ड की टॉप 10

1. ईशान नंबिसन, डी-नोबिली मैथन : 98.82. आयुषी ड्रोलिया, कार्मल डिगवाडीह : 98.62. रितुपर्णा कुमारी, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 98.63. हेमंती बनर्जी, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 98

3. मो अकील इकबाल, डी-नोबिली डिगवाडीह : 983. अंजलि वर्णवाल, लोयला तालडांगा चिरकुंडा : 98

4. हर्ष आदित्य, डी-नोबिली सीएमआरआइ : 97.84. अनुष्का राज, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 97.8

4. सौभाग्या साहा, डी-नोबिली डिगवाडीह : 97.85. श्रेयन सरकार, डी-नोबिली सीएमआरआइ : 97.6

5. नायरा मोइन, डी-नोबिली भूली : 97.66. साक्षी चंद्रा, कार्मल धनबाद : 97.4

6. हर्षित कुमार, डी-नोबिली सीएमआरआइ : 97.46. सौविक हालदार, डी-नोबिली सीएमआरआइ : 97.4

6. निलोत्पल दास, डी-नोबिली सीएमआरआइ : 97.47. राधिका डोकानिया, कार्मल धनबाद : 97.2

7. स्वेच्छा शर्मा, कार्मल धनबाद : 97.28. अनुष्का मंडल, कार्मल धनबाद : 97

8. खुशी कुमारी, कार्मल डिगवाडीह : 978. नयन रिटोलिया, डी-नाेबिली सीएमआरआइ : 97

8. शुभम प्रसाद यादव, डी-नोबिली कोड़ाडीह : 979. उन्नति कुमारी, डी-नोबिली डिगवाडीह : 96.8

9. आयुष कुमार गुप्ता, डी-नोबिली मैथन : 96.89. सूरज चौधरी, डी-नोबिली मुगमा : 96.8

10. रुद्राक्ष दास, डी-नोबिली सीएमआरआइ : 96.6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव : क्या मैथिली ठाकुर को चुनाव लड़ना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub