20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए खरीदनी थी स्टैंड लाइट, खरीद ली हेडलाइट

सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की सफलता पर उठे सवाल : स्क्रीनिंग में इस्तेमाल होनेवाले वीआइए किट की खरीद के मामले में एक और गड़बड़ी सामने आयी

विक्की प्रसाद, धनबाद

आयुष्मान आरोग्य मंदिर यानी स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए स्टैंड लाइट की खरीद होनी थी, किंतु अधिकारियों ने हेडलाइट खरीद ली. इससे पहले विजुअल इंस्पेक्शन विद एसिटिक एसिड (वीआइए) किट खरीद मामले में गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है. गड़बड़ी के आरोपों की जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वीआइए किट में शामिल उपकरणों में से एक और गलत उपकरण की खरीदारी कर स्वास्थ्य केंद्रों को सप्लाई करने का पता चला है. पता चला है कि स्वास्थ्य उप-केंद्रों के लिए स्टैंड लाइट की खरीद होनी थी, लेकिन हेडलाइट की खरीदारी कर इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को सप्लाई कर दिया गया. इससे पहले भी किट खरीदारी मामले में जांच के दौरान सर्जिकल ड्रम के बजाय राशन रखने वाले ड्रम की आपूर्ति करने का मामला प्रकाश में आ चुका है. शुरुआती जांच में गड़बड़ी पाये जाने की बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने खरीदारी करने वाले डीपीएम का दूसरे जिले में तबादला कर दिया है.

किट में शामिल 20 सामान में से सिर्फ आठ ही स्वास्थ्य उप-केंद्र पहुंचे :

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पता चला है कि नियमानुसार वीआइए किट में शामिल कुल 20 सामान में से सिर्फ आठ ही स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर पहुंचाये गये हैं. कई जरूरी सामान की आपूर्ति ही नहीं की गयी है. इसमें ग्लेशियल एसिटिक एसिड, कूस्कोस स्पेकुलम, टॉर्च विद रिचार्जेबल बैट्री, एलइडी वाइट लाइट सोर्स, डिस्टिल वाटर, नॉर्मल स्लाइन, वूडन स्टिक पैक, रबर प्लास्टिक शीट, मेजरिंग जार 100-150 एमएल, एसएस ड्रम, माउथ मिरर आदि शामिल हैं. सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग में इन सामान का होना आवश्यक है.

एनएचएम के एमडी के निर्देश पर चल रही है जांच :

बता दें कि स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद में शुरू होने वाली सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग स्पेशल ड्राइव को लेकर जिले के स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर उपलब्धता जांचने के दौरान किट से संबंधित कई सामान के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तक नहीं पहुंचने का खुलासा हुआ था. प्रभात खबर ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद एनएचएम के निवर्तमान एमडी अबू इमरान ने मामले की जांच का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित कमेटी मामले की जांच कर रही है.

समय पर केंद्रों पर सामान नहीं पहुंचने से स्क्रीनिंग ड्राइव की गति धीमी :

एनसीडी के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ लाल मांझी ने धनबाद समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन को जून 2024 में पत्र जारी कर सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए वीआइए किट की खरीदारी सुनिश्चित करने के साथ इसमें उपलब्ध सामान की सूची मुहैया करायी थी. नवंबर माह में खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हुई. दो एजेंसी ने आठ सामान उपलब्ध कराये. जनवरी-फरवरी 2025 में स्वास्थ्य मुख्यालय ने सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू करने का निर्देश दिया. लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में वीआइए किट का पूरा सामान नहीं पहुंचने के कारण जिले में स्पेशल ड्राइव की गति काफी धीमी है. पूरा सामान सीएचसी नहीं पहुंचने से यह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों नहीं भेजे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel