Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल मोड़ इंस्पेक्टर ऑफिस के समीप नेशनल हाइवे पर रविवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से लोदना निवासी मनीष चौहान (25) की मौत हो गयी. मनीष अपनी बहन की ससुराल चीनाकुड़ी से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान निरसा सिनेमा हॉल के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक फरार हो गया. आसपास के लोगों ने मनीष को उठा कर निजी नर्सिंग होम ले गये. वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. निरसा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना के बाद करीब एक घंटे तक एनएच का एक लेन जाम रहा.
मोबाइल से हुई मृतक की पहचान
स्थानीय लोगों को मनीष की पॉकेट में एक मोबाइल निकाला. फिंगरप्रिंट के माध्यम से मोबाइल खोला गया. इसके बाद उससे फोन किया गया, तो उसकी पहचान हुई. कुछ देर के बाद चीनाकुड़ी से उसकी बहन घटनास्थल पहुंची. घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
28 अप्रैल को हुई थी मनीष की शादी
मनीष के पिता स्व. सीताराम नोनिया के दो पुत्र एवं सात पुत्रियां हैं. चीनाकुडी में जिस बहन की ससुराल है, वह छठे नंबर पर है. मनीष का शादी 28 अप्रैल को हुई थी. वहीं उसकी बहन की शादी 30 अप्रैल को हुई थी. वह अपनी बहन की ससुराल चीनाकुड़ी गया था. जहां से लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. उसका शव देख उसकी बहन व अन्य परिजन बार-बार बेहोश हो जा रहे थे.
लोदना 12 नंबर में पसरा मातमनिरसा में सड़क हादसे में लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना 12 नंबर निवासी स्व. सीताराम नोनिया के छोटे पुत्र मनीष कुमार नोनिया (25) की मौत की सूचना से मुहल्ले में मातम है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पाकर मृतक के परिजन निरसा पहुंचे. मनीष की शादी 28 अप्रैल 2025 को आसनसोल के राधेमाधेपुर में हुई थी. प्रीतिभोज के दिन 30 अप्रैल उसकी छोटी बहन की शादी हुई थी. मृतक का बड़ा भाई रवि नोनिया रेलवे में कार्यरत है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसकी सात बहनें हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

