Dhanbad News : हर्ल प्रबंधन ने झारखंड में अपना विक्रेता संवाद के नाम से रांची में डीलर मीट का आयोजन किया. कार्यक्रम में झारखंड और बिहार के 100 से ज्यादा डीलरों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक हर्ल डाॅ एसपी मोहंती ने हर्ल की वृद्धि, उपलब्धता, उत्पादन एवं संचालन, वैश्विक उर्वरक परिदृश्य और विस्तार योजनाओं पर कंपनी के विचार साझा किये. डाॅ मोहंती ने उर्वरक क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया. संचालन झारखंड मार्केटिंग प्रमुख गीतम सिंह ने किया. उन्होंने हर्ल की स्थापना से अब तक की यात्रा, व्यावसायिक उपल्बधियां, डीलरों का सहयोग समर्पण और निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने किसानों तक हर्ल द्वारा उत्पादित यूरिया पहुंचाने में डीलरों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

