वर्षों से लंबित मांगों और प्रबंधन की उदासीनता से नाराज ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल एसोसिएशन (एआइडीइओए) आज से कोलकाता स्थित कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर रहा है. राष्ट्रीय महासचिव आरके तिवारी ने बताया कि आंदोलन सुबह नौ बजे से आरंभ होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक चार सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता. श्री तिवारी ने कहा कि इंजीनियरों और अधिकारियों की वर्षों पुरानी समस्याओं पर कई दौर की वार्ता और ज्ञापन के बावजूद समाधान नहीं हुआ. कहा कि हमने हमेशा संवाद का रास्ता चुना, लेकिन अब यह भूख हड़ताल हमारा अंतिम लोकतांत्रिक हथियार है. संगठन की प्रमुख मांगों में रिस्ट्रिक्टेड सेकंड क्लास मैनेजर सर्टिफिकेट धारकों को सीनियर ऑफिसर (माइनिंग) के पद पर प्रोन्नति देना, रिस्ट्रिक्टेड ओवरमैन सर्टिफिकेट धारकों को पदोन्नति का अवसर देना और सभी सहायक कंपनियों में तकनीकी पदों की रिक्तियों को भरना शामिल है. एआइडीइओए ने नई भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट देने की भी मांग की है. साथ ही “कैडर स्कीम” में संशोधन कर माइनिंग सरदारों और ओवरमैनों को तीन वर्ष में प्रोन्नति का अवसर देने की अपील की गई है. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार प्रजापति, महासचिव आरके तिवारी और कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में यह आंदोलन कोल इंडिया मुख्यालय से शुरू होकर देशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का रूप ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

