संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को अस्पताल की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त आदित्य रंजन से मिलकर मामले से संबंधित रिपोर्ट उनको सौंपेगा. सूत्रों के अनुसार एसएनएमएमसीएच प्रबंधन चिकित्सक से दुर्व्यवहार के आरोपी आउटसोर्स कर्मी सह सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास को हटाने की मांग करेगा. बता दें कि शुक्रवार की रात आउटसोर्स कर्मी सह सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास ने जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया था. उसने महिला चिकित्सक पर धर्म संबंधित टिप्पनी की थी. इससे आक्रोशित आइएमए के जेडीएन के आह्वान पर अस्पताल के जूनियर चिकितसक शनिवार को हड़ताल की थी. देर राम सांसद समर्थकों के साथ एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की वार्ता के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली. इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने एजेंसी से भी कहा- आरोपी आउटसोर्स कर्मी को हटायें
मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आरोपी आउटसोर्स कर्मी सह सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास को हटाने का निर्देश उपायुक्त को दिया है. मंत्री ने संबंधित एजेंसी फ्रंटलाइन को भी कर्मी को हटाने संबंधित कार्रवाई करने काे निर्देशित किया है.इधर, मारपीट की घटना में क्षतिग्रस्त हुए कई उपकरण
एसएनएमएमसीएच में शनिवार को आरोपी आउटसोर्सकर्मी सह सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास के अस्पताल पहुंचने के बाद महिला चिकित्सक से हुए दुर्व्यवहार मामले से आक्रोशित हड़ताली चिकित्सकों ने उसकी पिटाई कर दी थी. इस दौरान रेडियोलॉजी विभाग के कई उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सोमवार को रेडियोलॉजी विभाग में उपकरणों को हुए नुकसान का आकलन किया जायेगा.आज से सामान्य दिनों की तरह चलेगी ओपीडी
रविवार की रात जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल वापसी की घोषणा कर दी थी. ऐसे में सोमवार से एसएनएमएमसीएच की ओपीडी सामान्य दिनों की तरह संचालित होगी. एसएनएमएमसीएच के साथ सुपर स्पेशियलिटी के सभी विभागों में चिकित्सक सेवा देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

