Dhanbad News: होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन गोमो स्टेशन होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 02883 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची से चलेगी. ट्रेन का रांची प्रस्थान रात 11:55 बजे, मुरी में रात 1:25 बजे, बोकारो स्टील सिटी में सुबह 2:55 बजे, गोमो में सुबह 4:25 बजे, कोडरमा में 5:35 बजे, गया में सुबह 7:05 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सुबह 10:25 बजे, बनारस 11:58 बजे एवं गोरखपुर शाम 7:50 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 02884 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को गोरखपुर से चलेगी. ट्रेन गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 11:00 बजे, बनारस प्रस्थान शाम 6:25 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान शाम 7:33 बजे, गया प्रस्थान रात 10:10 बजे, कोडरमा प्रस्थान रात 11:25 बजे, गोमो प्रस्थान रात 1:10 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 2:30 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 3:55 बजे एवं रांची आगमन सुबह 5:30 बजे होगा.
22 कोचों के साथ चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन में जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 06 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 07 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी तथा वातानुकूलित 2-टियर संयुक्त के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है