26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: फ्रेशर पार्टी में हंगामा के बाद होली मिलन पर लगी रोक

बीबीएमकेयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में होली मिलन के आयोजन पर राेक लगा दी है. इस आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में सोमवार को मैनेजमेंट विभाग की फ्रेशर पार्टी में हुए हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने होली मिलन समारोह पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित आदेश विवि प्रशासन ने मंगलवार को जारी कर दिया है. इसमें विवि प्रशासन ने कहा है कि अनुशासनहीनता को देखते हुए इस वर्ष परिसर में होली उत्सव की अनुमति नहीं दी गयी है. इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

सोमवार को हुई थी मारपीट

ज्ञात हो कि सोमवार को मैनेजमेंट स्टडीज विभाग में फ्रेशर पार्टी के दौरान जब छात्राएं गानों पर डांस कर रही थीं, तब एक छात्र संगठन के कुछ कार्यकर्ता सीटी बजाने लगे. इस पर वरिष्ठ छात्रों ने आपत्ति जताई, तो विवाद बढ़ गया और कार्यक्रम रोकना पड़ा. बाद में, जब आपत्ति करने वाले छात्र एकेडमिक ब्लॉक से बाहर निकले, तो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेमेस्टर फोर के एक छात्र के साथ मारपीट की. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण होने पर विवि प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी.

नियमों का पालन करना अनिवार्य

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय परिसर में गीले रंग, पानी के गुब्बारे और पिचकारी के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. यदि किसी ने परिसर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी रहेगी. छात्र संगठनों या राजनीतिक दलों द्वारा किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताविश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की घोषणा की है. छेड़खानी, उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बाहरी व्यक्तियों के परिसर में प्रवेश प्रतिबिंधित कर दिया गया है. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

कैंपस में पुलिस की गश्त बढ़ेगीविश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन से परिसर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें