Dhanbad News: पंजाब व आंध्र प्रदेश के रागी जत्था ने सबद कीर्तन से संगत किया निहाल सबद कीर्तन प्रस्तुत करते रागी जत्था. Dhanbad News: टाटा सिजुआ 12 नंबर गुरुद्वारा में सिख समुदाय के लोगों ने मंगलवार को होला मोहल्ला पर्व धूमधाम से मनाया. गुरुद्वारा में अखंड पाठ शुरू हुआ. गुरु का दीवान सजाया गया. विभिन्न प्रदेशों से आये रागी जत्था ने सबद कीर्तन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुग्गा पंजाब के टाठी जत्था भाई बलकरण सिंह बाज, आंध्र प्रदेश रागी जत्था भाई जगदीश सिंह कालका ने सबद गायन के माध्यम से सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह के होला मोहल्ला पर विस्तृत प्रकाश डाला. लंगर में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह ने सभी रागी जत्था का स्वागत किया. मौके पर सचिव तीरथ सिंह, निशान सिंह, मोनू सिंह, कमलेश सिंह, बीरू सिंह, सोनू सिंह, सतनाम सिंह, राजू सिंह, मृत्यूंजय सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

