Dhanbad News : बीसीसीएल मुख्यालय प्रबंधन के निर्देशानुसार 14 से 28 सितंबर तक चलने वाले हिंदी राजभाषा पखवारा के दौरान सोमवार को ब्लॉक- दो क्षेत्र प्रबंधन द्वारा नेहरू बालिका उच्च विद्यालय डुमरा में विद्यार्थियों के बीच हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के छठी कक्षा से लेकर नवमी कक्षा की लगभग 35 बालिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं) अनिल कुमार की अध्यक्षता में की गयी. निरीक्षण सहायक प्रबंधक सुश्री स्नेहा द्वारा किया गया. सफल बनाने में नेहरू बालिका उवि की प्रधानाचार्य निर्मला, विपिन झा, अमन चौहान, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार दास आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

