केंदुआ.
बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा का शुरुआत भव्य समारोह के साथ की गयी. राजभाषा विभाग की ओर से मटकुरिया ऑफिसर्स क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन कुसुंडा क्षेत्र के जीएम प्रणव दास, जीएम एक्सवेशन एके सिंह, एजीएम बीके झा, जीएम (मा. सं.) वेद प्रकाश, वरीय प्रबंधक योगिता सकलानी, संस्कृति महिला समिति की अध्यक्ष अजंता दास आदि ने संयुक्त रूप से किया. राजभाषा प्रभारी मनीष कुमार के संचालन किया.‘खनन ऊर्जा’ का लोकार्पण
समारोह में बहुप्रतीक्षित क्षेत्रीय पत्रिका ‘खनन ऊर्जा’ का लोकार्पण मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और संस्कृति महिला समिति की टीम ने संयुक्त रूप से किया. जीएम प्रणव दास ने कहा कि हिंदी सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि वह सूत्र है जो विविधताओं में एकता लाती है. ‘खनन ऊर्जा’ जैसी पहल हिंदी को सशक्त बनाने में सराहनीय कदम हैं. जीएम एक्सवेशन एके सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी पहचान और आत्माभिव्यक्ति की भाषा है. जीएम (मा. सं.) वेद प्रकाश ने कहा कि यह पत्रिका हिंदी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी. मौके पर केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संदेश भी मानव संसाधन प्रबंधक अतुल शर्मा और प्रबंधक चंद्रप्रकाश ने पढ़ा. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनीता राम, मीनू मिश्रा, नीता बाग, विनीता ठक्कर, डॉ. साक्षी, पूजा अग्रवाल, राकेश कुमार (सिविल), नीलमणि सिंह (सेल्स), दीपक कुमार (ईएंडएम), आरएस सिंह (भू संपदा), देवाशीष बाग (प्रशासन), एसके गुप्ता (फाइनेंस), आशुतोष कुमार (सर्वे), संजय कुमार, दिलीप कुमार, एमएल राम, मुकेश कुमार, मो. आरिफ, सतेंद्र मिश्रा, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, अरुण वर्मा, विद्यानाथ झा, मनीष कुमार, अलींद्र प्रसाद, नील चक्रवर्ती, नितेश पांडेय, विशाल कुमार, कुंदन कुमार, ब्रह्मदेव हजाम, आनंद कुमार, मिथुन कुमार महतो, रणजीत कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

