Dhanbad News : एफसीआइ के रोहड़ाबांध स्थित आवासों पर कब्जा को लेकर पीपी कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार से शुरू हुई. एफसीआइ के प्रशासनिक और वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 133 लोगों को कब्जा के खिलाफ पीपी कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस दिया गया था. इनमें से मात्र 33 लोग ही न्यायालय में हाजिर हुए. सूत्रों के अनुसार, जो लोग न्यायालय में उपस्थित हुए, उनमें से अधिकांश ने न्यायालय में मौखिक रूप से बताया कि वे आवास आवंटित कराना चाहते हैं. न्यायालय ने ऐसे लोगों को आदेश दिया कि वे लिखित रूप में न्यायालय से आवास आवंंटन का अनुरोध करें. हालांकि न्यायालय के निर्देश के बाद भी अधिकांश लोग चलते बने. देवदास अधिकारी ने बताया कि पीपी कोर्ट की सुनवाई लगातार तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान रोहराबांध क्षेत्र के कुल 481 अवैध कब्जा धारकों के मामले की सुनवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

