झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का शनिवार को साहिबगंज मोड़ फकीरडीह में स्वागत किया गया. मौके पर डॉ इरफान ने कहा झारखंड में भाजपा के मंसूबे फेल हो गये. भाई-भाई को आपस में लड़ा कर सत्ता हासिल करने की भाजपा की योजना विफल हो गयी. अपनी एजेंसी का दुरुपयोग करते हुए निर्दोष मुख्यमंत्री को जेल भेजने वाले भाजपा को जनता ने करारा जवाब दिया. डॉ अंसारी ने कहा कि जामताड़ा से उन्हें रोकने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी एक कर दी थी. देशभर के भाजपा नेता एकजुट हो गये थे, परंतु जामताड़ा की जनता ने भाजपा के मंसूबे को ध्वस्त करते हुए उन्हें विधानसभा भेजा. उन्होंने कहा कि देश के किस नेता का सीना 56 इंच का है, उन्होंने नाप कर नहीं देखा है, परंतु झारखंड की जनता ने यहां की सरकार का 56 इंच का सीना कर दिया है और महागठबंधन के 56 विधायक निर्वाचित हुए हैं. मंत्री ने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि फकीरडीह रोड जाम के मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी के संबंध में वह एसपी से बात करेंगे. वाजिब हक के लिए सड़क जाम करना गुनाह नहीं है.
निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य पूर्ण करने की मांग :
मौके पर झामुमो नेता पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी ने गोविंदपुर सीएचसी का विस्तार करने तथा अंबोना मोड़ में निर्माणाधीन अस्पताल को पूर्ण करने की अपील की. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज हाड़ी, अनवर अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, पैगाम अली, मोकीम अंसारी, अब्दुल कयूम काजी, अनीस अंसारी, रतिलाल टुडू, मोइन अंसारी, प्राण चंद्र सोरेन, शांतिराम रजवार, शरीफ अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, परवेज अंसारी, बबलू झा, आसिफ अंसारी, तारीक अनवर आदि मौजूद थे. इसके पूर्व गोविंदपुर पहुंचने पर बीडीओ जहीर आलम ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

