Dhanbad News: सावित्री मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट ने ओएमआइ के सहयोग से किड्स एजुकेशन सेंटर रामकनाली में गुरुवार को नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया. इसमें आइक्यू अस्पताल दुर्गापुर की चिकित्सकों की टीम एक सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की. इसमें संभावित 40 मरीजों को इलाज के लिए 16 अप्रैल को दुर्गापुर अस्पताल बुलाया गया है. दुर्गापुर जाने के लिए बस की सुविधा अस्पताल द्वारा दी जायेगी. चिकित्सकों की टीम का शिक्षक सुब्रतो, सुखलाल हेंब्रम व उपमुखिया साइमन प्रसाद हेंब्रम ने स्वागत किया. मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान, संतोष राय, सावित्री मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन तपेश्वर चौहान, अमित कुमार दास, शिल्पी दास, राजेंद्र चौहान, दीया मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है