Dhanbad News : क्षेत्रीय चिकित्सालय तिलाटांड़ कतरास में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद, एजीम मणिकांत पांडेय एवं क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. असर्फी हॉस्पिटल धनबाद के सहयोग से आयोजित शिविर में 64 मरीजों को नि:शुल्क नेत्र जांच, पीएफटी एवं सामान्य मरीजों की सामान्य जांच भी की गयी. डॉ विशाल कुमार, डॉ जफर रशीद, डॉ आकाश दीप, राहुल सिंह, अनुराग घोष, संतोष सिंह, मो मुख्तार ने जांच की. मौके पर कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, कार्मिक प्रबंधक प्रशासनिक उमंग ठक्कर, कार्मिक प्रबंधक श्वेता कुमारी, क्षेत्रीय चिकित्सालय से डॉ रितेश कुमार पांडे, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ अमरेश कुमार, दीपक कुमार , राजीव तिवारी, शैलेंद्र चंद्र दास, राजेश साव, नंदलाल राणा, मेनोका कर्मकार, मोनिका हजारी, विवेक हजारी, कुलदीप कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

