20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष बने एसएम हाशमी

जिला ओलिंपिक संघ की एजीएम में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ.

धनबाद.

जिला ओलिंपिक संघ की वार्षिक आम बैठक सह चुनाव रविवार को क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के सभागार में हुआ. इसकी शुरुआत पूर्व अध्यक्ष स्व. बीसी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसमें झारखंड ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक विपिन सिंह का स्वागत अध्यक्ष एसएम हाशमी ने किया. महासचिव रंजीत केशरी ने संघ की चार वर्षीय गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल ने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.

निर्विरोध चुने गये सभी प्रत्याशी

चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर अधिवक्ता बिश्वजीत भट्टाचार्जी ने बताया कि 21 पदों के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुए और सभी निर्विरोध चुने गये. संघ का अध्यक्ष एसएम हाशमी, वरीय उपाध्यक्ष श्याम पांडेय, मो. जुबैर आलम, रेजा इश्त्याक, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, किरण रानी नायक, राजेंद्र सिंह विरदी, सम्राट चौधरी, संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार महाजन, महासचिव रंजीत केशरी, कोषाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल, अपर सचिव सूरज प्रकाश लाल, ममता कुमारी पांडेय, संयुक्त सचिव पप्पू कुमार, मृदुल बोस, मनोज कुमार शर्मा, कार्यकारी सदस्य राहुल आनंद, राजेश कुमार यादव, उत्तम सिंह को चुना गया. वहीं कई खेलप्रेमियों व समाजसेवियों को मनोनीत पदाधिकारी बनाया गया है. इनमें विजय झा, सुनील कुमार, मनीष अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल (वरीय उपाध्यक्ष), साकेत कुमार सिन्हा, अनुराग डोकानिया, शौर्या अग्रवाल, असीत कुमार सहाय, सुभाशीष रॉय, मुकेश कुमार सिन्हा (उपाध्यक्ष) आदि शामिल हैं. बैठक के अंत में अपर सचिव सूरज प्रकाश लाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel