Dhanbad News: सिंदरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान रांगामाटी जय माता दी मंदिर से एफसीआइ गेट स्थित हनुमान मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा का नेतृत्व विहिप व बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरि करेंगे. उन्होंने लोगों से शोभा यात्रा में भागीदारी की अपील की है. श्री गिरि ने कहा कि जय माता दी मंदिर में सुबह 11 बजे सुंदरकांड पाठ किया जायेगा.
21 फीट ऊंची श्रीराम की मूर्ति का किया जायेगा अनावरण
अपराह्न तीन बजे प्रभु श्री राम की 21 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा में यूपी के वाराणसी से लगभग 18 फीट ऊंचे बाहुबली हनुमान के अलावा हजारीबाग, गिरिडीह व धनबाद से शिव तांडव के कलाकार शामिल रहेंगे. प्रेस वार्ता में विहिप कार्यकर्ता रंजीत निषाद, रोहित सिंह, सिंटू सिंह, देव कर्मकार, नवल किशोर, रोहित कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, धीरज दुबे, सोनू सिंह, विवेक शर्मा, अमन कुमार ठाकुर, दिलीप सिंह, गोलू विश्वकर्मा, राजकुमार मिश्रा, गणेश राज, अयान धर, मनोज कुमार, विकास महतो, सौरभ गुप्ता, दीपक सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है