हॉस्टल से साइबर अपराधी गिरफ्तार
Dhanbad News: गिरफ्तार आरोपी गिरिडीह के बंदरखूंटी का रहने वाला हैगुजरात के सूरत जिला के पांडेयसारा थाना की पुलिस ने बुधवार को सरायढेला थाना के सहयोग से स्टीलगेट स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में छापामारी की. पुलिस ने यहां रह रहे गिरिडीह के बंदरखुंटी निवासी साहिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात पुलिस ने बताया कि साहिल ऑनलाइन गाड़ियों का नंबर बदल देता था. उसके बाद उसे ठीक करने के नाम पर साइबर फ्रॉड करता था. इस संबंध में पांडेयसारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसी मामले में पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया है.
मोबाइल में सिम लगाते ही खाते से 1.52 लाख रुपये हो गयी निकासी
सरायढेला थाना क्षेत्र के तपोवन कॉलोनी निवासी शिलाजीत कुमार पांडेय ने बुधवार को अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 अक्तूबर को उन्होंने एक मोबाइल खरीदा था. जैसे ही उन्होंने मोबाइल में अपना पुराना सिम कार्ड लगाया, उनके एकाउंट से 1.52 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

