Dhanbad News : दो माह से हो रही बारिश से फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. ऐसे में हरी सब्जियों की आपूर्ति घट जाने से बाजार में उनके दाम आसमान छू रहे हैं. अब 40-50 रुपये किलो से कम की कोई सब्जी बाजार में नहीं है. टमाटर 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. भिंडी भी 80 रुपये किलो बिक रही है. परवल और करेला 80-100 रुपये किलो, आलू 35 से 40 रुपये किलो, प्याज 40 रुपये किलो और हरी मिर्च 160 रुपये किलो तक पहुंच गई है. हरी धनिया 400 रुपये किलो और अदरक 200 रुपये किलो में बिक रही है.
थाली से गायब हो रही हैं हरी सब्जियां :
महंगाई की मार से आम लोगों की थाली से सब्जियां गायब होनी शुरू हो गयी है. सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. लोग अब किलो की बजाय पाव में सब्जी खरीदने को मजबूर हैं. कारोबारियों के अनुसार आवक कम होने के कारण सब्जियों के दाम तेज हैं. इसी तरह बारिश होती रही तो इसके दाम और बढ़ेंगे. बेंगलुरु से टमाटर का आवक हो रहा है. बंगाल व रांची के मंडी से हरी सब्जियों धनबाद आ रही हैं. डिमांड के अनुसार आवक नहीं होने से हर दिन धनबाद की होल सेल मंडी में हरी सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव हो रहा है.पुराना बाजार में कुछ तो हीरापुर में कुछ कीमत :
पुराना बाजार में सब्जियों की कीमत कुछ है तो हीरापुर में कुछ है. पुराना बाजार से दस से पंद्रह रुपये किलो अधिक कीमत है. कारोबारियों के अनुसार पुराना बाजार सब्जी का होल सेल मंडी है. यहां सब्जी थोड़ी सस्ती मिलती है. जबकि पुराना बाजार मंडी से ट्रांसपोर्टिंग खर्च कर सब्जी हीरापुर मंडी लायी जाती है. ट्रांसपोर्टिंग चार्ज जुड़ने के कारण सब्जियों की कीमत में दस से पंद्रह रुपये किलो अधिक लगता है.छोड़ो किलो, तौलो पाव
पुराना बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचीं ग्राहक शकुंतला देवी ने कहा कि सब्जी के भाव आसमान पर हैं. रोज की थाली में सब्जियों का खर्च दोगुना हो गया है. इसलिए किलो की जगह पाव में सब्जी खरीद रही हूं. पहले 200 रुपये में चार-पांच किलो सब्जी आ जाती थी, अब मुश्किल से ढाई-तीन किलो मिल रही है.आवक कम होने से बढ़ रहे सब्जी के भाव
पुराना बाजार के एक होलसेल कारोबारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण लोकल सब्जी मंडी नहीं पहुंच रही है. बंगाल व रांची के मंडी से सब्जी धनबाद पहुंच रही है. डिमांड से आधी सब्जी मंडी पहुंची रही है. आवक कमजोर होने के कारण सब्जी की कीमत अधिक है.बाजार में 18 अगस्त का होलसेल व रिटेल भाव
सब्जी रिटेल होलसेलभिंडी 80 रु किलो 30-45 रु किलोटमाटर 80 रु किलो 55-60 रु किलोपटल 80-100 रु किलो 58- 60 रु किलोबैगन 80 रु किलो 52 रु किलोकद्दू 50-60 रु किलो 28-32 रु किलोखेखसा 80 रु किलो 45-48 रु किलोगोभी 50-60 रु पीस 70-80 रु किलोकच्चू 60 रु किलो 32 रु किलोओल 80 रु किलो 45 रु किलोहरी मिर्च 140-160 रु किलो 80-90 रु किलोअदरक 200 रु किलो 90 रु किलोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

