20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कुर्मीडीह काली मंदिर में पूजा का भव्य आयोजन

जीएम प्रणव दास ने अधिकारियों के साथ की मां काली की पूजा-अर्चना.

केंदुआ.

कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत गोधर कुर्मीडीह स्थित 15 नंबर के प्राचीन काली मंदिर में मंगलवार को क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि, अधिकारियों व कर्मियों की सुरक्षा को लेकर मां काली की पूजा का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य यजमान कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) प्रणव दास ने अपनी धर्मपत्नी एवं संस्कृति महिला समिति की अध्यक्ष अजंता दास के साथ पूजा की. उनके साथ क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सपत्नीक इसआयोजन में शामिल हुए. इस अवसर पर मंदिर परिसर एवं कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय को फूलों से सजाया गया था. पुजारी नवीन पांडेय ने पूजन संपन्न कराया. पूजा के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. जीएम प्रणव दास ने काली बस्ती और धनसार स्थित एडीआइसी क्षेत्र में भी प्रसाद भिजवाया. इस मौके पर जीएम मा.स. वेदप्रकाश, एजीएम बीके झा, जीएम (एक्सवेशन) एके सिंह, एरिया फाइनेंस मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता, एरिया प्रशासनिक प्रमुख देबाशीष बाग, पीओ संजय कुमार, दिलीप कुमार, एमएल राम, अनिल कुमार सिंह, एरिया मैनेजर (ईएंडएम) दीपक कुमार,एरिया सेल्स मैनेजर नीलमणि सिंह, सिविल मैनेजर राकेश कुमार, वरीय मा.स. प्रबंधक योगिता सकलानी, मैनेजर प्रमोद कुमार सिंह, रणजीत कुमार, वीटीसी के राजेश कुमार, मा.स. प्रबंधक अतुल शर्मा, अरुण वर्मा, चंद्रप्रकाश, पर्यावरण विभाग के सूरज कुमार, ट्रांसपोर्ट विभाग के शिव शंकर, ई एंड एम के त्रिपुरारी कुमार, मो. आरिफ, मुकेश कुमार सिंह, सुमेंद्र कुमार, सतेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारियों के अलावा अजंता दास, मनीषा प्रकाश, संतु झा, नीतू कुमार, मीनू मिश्रा, सुनीता राम, नीता बाग, पूजा अग्रवाल, मनीषा भारती, विनीता ठक्कर आदि उपस्थित थे. आउटसोर्सिंग कंपनी के कौशल पांडेय, विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों में हरि प्रसाद पप्पू, मिथिलेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, टुनटुन यादव, संतोष यादव, भूषण महतो, नंदलाल महतो, रविंद्र सिंह, विवेक कुमार, अशोक सिन्हा, संजय शर्मा आदि ने भी यहां पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel