Dhanbad News: रैयतों की वंशावली निर्धारण को लेकर पंचायत भवन में विचार-विमर्श ग्रामसभा में शामिल अधिकारी व रैयत.
Dhanbad News: बलियापुर अंचल के सुरुंगा मौजा में रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. इस सिलसिले में बलियापुर के बीडीओ प्रभाष कुमार दास के निर्देश पर सोमवार को प्रभावित रैयतों व किसानों की वंशावली निर्धारण के लिए सुरुंगा पंचायत भवन में ग्रामसभा की गयी. अध्यक्षता मुखिया विजय कालिंदी ने की. प्रखंड कार्यालय में प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी मो आलम व अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा पर्यवेक्षक थे. ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधि के अलावा चंडीचरण देव, विजय रजक, गोपाल बाउरी, जगतपति देव, अरुण रजक, अजीत देव, नारायण देव, मिहिर महतो व रैयत ग्रामीण थे.एक माह से आंदोलित हैं रैयत, विस में उठा था मामला
ज्ञात हो कि बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सुरुंगा मौजा के किसानों की जमीन पर ओबी डंप कर बर्बाद किये जाने को लेकर ग्रामीण काफी दिनों से आंदोलनरत हैं. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने मामले को विधानसभा में उठाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

