Dhanbad News : गोविंदपुर. पथ निर्माण विभाग धनबाद प्रमंडल के अंतर्गत आने वाली गायडेहरा के पास करीब एक किमी सड़क संकीर्ण होने से लगता रहता है जाम गोविंदपुर-धनबाद मुख्य सड़क (एनएच-32) की हालत चौपट हो गयी है. गोविंदपुर ऊपर बाजार से लेकर बिग बाजार तक सड़क की दोनों ओर विभिन्न केबल कंपनियों ने गड्ढे बनाकर छोड़ दिये हैं, इससे दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. सड़क की यह स्थिति पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बनी हुई है. थोड़ी बारिश में भी तपोवन कॉलोनी मोड़ के पास सड़क पर ही बाढ़ का दृश्य उत्पन्न हो जाता है तथा कमर भर पानी जम जाता है. इससे यहां वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है. इसके अलावा धनबाद पब्लिक स्कूल मोड़ के पास ढागी पहाड़ी की ओर से आने वाला पानी सड़क पर बहता रहता है. लाखों खर्च कर इस सड़क के दोनों और बनाया गया नाला बेकार साबित हो रही है. दोनों किनारे की नाली में बरसात का पानी घुसता ही नहीं है. पानी सड़क पर ढलान की ओर बहता रहता है और इससे सड़क पर गुजरने वाले लोग एवं वाहन प्रभावित होते हैं.
जमीन अधिग्रहण नहीं होने से अधूरा रह गया चौड़ीकरण :
पथ निर्माण विभाग ने तिलकरायडीह, गायडेहरा और अमरपुर मौजा में जमीन का अधिग्रहण अब तक नहीं किया है. इस कारण गोविंदपुर के ऊपर बाजार में जीटी रोड के मुहाने से धनबाद की ओर करीब एक किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण का काम पिछले तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है. सड़क संकीर्ण होने से इस क्षेत्र में हमेशा जाम लगता रहता है. इस क्षेत्र में नाला नहीं बनने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है.सड़क पर बढ़ा है वाहनों का लोड :
सामाजिक कार्यकर्ता असलम अंसारी व जहीर अंसारी ने बताया कि क्षेत्र के विकास और आवाजाही दुरुस्त करने के लिए चौड़ीकरण का काम पूरा करना जरूरी है. पथ निर्माण विभाग को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. इस काम में इस क्षेत्र के नागरिकों का पूरा सहयोग विभाग को मिलेगा. धनबाद- गोविंदपुर सड़क पर वाहनों का लोड बढ़ा है. पहले यह सड़क चकाचक रहती थी. अब इसकी हालत चौपट है. पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क की विशेष मरम्मत की जानी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

