धनबाद.
एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक स्थित जीएनएम हॉस्टल में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग एंड कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने किया. इस अवसर पर अग्नि के सामने जीएनएम छात्र-छात्राओं ने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया. वहीं अतिथियों ने छात्राओं को नर्सिंग कैप पहनाकर उन्हें बधाई दी. अतिथियों ने कहा कि नर्सिंग का एकमात्र उद्देश्य सेवा करना है. इसमें समाज सेवा के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह भी शामिल है. बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही एएनएम मरीजों की बेहतर सेवा कर सकती हैं. मौके पर छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में ऑर्थो विभाग के पूर्व एचओडी डॉ डीपी भूषण, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा, सर्जरी के डॉ सुनील कुमार, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन, डॉ संदीप कपूर वर्मा, दिलीप झा आदि थे.जीएनएम छात्राओं ने डॉ यूके ओझा को किया सम्मानित
कार्यक्रम में जीएनएम छात्राओं ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा को सम्मानित किया. डॉ ओझा इस माह के अंतिम दिन रिटायर होने वाले हैं. उन्होंने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है