Dhanbad News: डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश से कोलकाता मुख्यालय में मंगलवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मिले. इस दौरान सांसद के साथ दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल थे. इस दौरान चेयरमैन से 20 मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई. चेयरमैन ने विस्थापितों की मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया. कहा गया कि डीवीसी द्वारा ग्रामीणों से जो जमीन ली गयी थी, उनका नाम जल्द चढ़ाया जायेगा. इसके लिए डीवीसी अध्यक्ष झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से बातचीत कर इसे जल्द पूरा करायेंगे. धनबाद व जामताड़ा जिले के विस्थापित गांवों का विकास किया जायेगा.
इन मांगों पर मिला आश्वासन
डीवीसी के कैजुअल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी करने, हाई स्किल कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल डीवीसी से करने, सभी कैजुअल कर्मियों का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा करवाने, अनुकंपा कर्मियों के आश्रितों को 19 जनवरी से 15 लाख रुपये का भुगतान जल्द से जल्द करने, विस्थापित परिवार के मेधावी छात्रों को डीवीसी के निजी स्कूलों में शिक्षा की व्यवस्था, उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था करने, मैथन के मिश्रित भवन में पीआरओ विभाग के सहयोग से डीवीसी से संबंधित एवं आमजनों को आने जाने की सुविधा देने, डीवीसी मैथन परियोजना अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने, सस्ती दर पर डीवीसीकर्मियों एवं आमजनों को दवा उपलब्ध कराने, विस्थापित परिवारों को डीवीसी में 10 से 15 लाख का ठेका देने, संविदाकर्मियों के रूप में नियुक्ति कर रोजगार की व्यवस्था करने आदि शामिल है.
वार्ता ये शामिल थे
वार्ता में डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश, सीएमओ दास गुप्ता, मैथन के डीजीएम नायक, सीएसआर के कौशलेंद्र कुमार, विभिन्न परियोजना प्रमुख तथा डीजीएम समिति की ओर से महासचिव उत्पल चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव जितेंद्र यादव, केंद्रीय अध्यक्ष दिनेशश्वर मंडल, मैथन शाखा संजीव अमरनाथ साहू, केएस पांडे, सुभाष मंडल, बदन दास, प्रेम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

