13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रेलवे ने कहा-नहीं मांगा गया स्टील प्लेट, आरसीडी का दावा- पत्र का बहाना बना मामले को टालने की हो रही कोशिश

गया पुल अंडरपास आमने सामने आया रेलवे और आरसीडी, पिस रही शहर की जनता

गया पुल अंडरपास के पास जर्जर सड़क और जाम की समस्या काे को लेकर रेलवे और आरसीडी आमने सामने है. एक तरफ रेलवे का कहना है कि जिला प्रशासन ने अंडरपास के लिए स्टील प्लेट की कोई औपचारिक मांग नहीं की है. केवल अखबारों से जानकारी मिली है कि स्टील प्लेट की मांग की गयी है, अब तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं आया है. वहीं आरसीडी (सड़क निर्माण विभाग) का दावा है कि उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेलवे के अभियंता मौजूद थे. बैठक में ही रेलवे को स्टील प्लेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. अब पत्र की मांग करके मामले को टालने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ दोनों विभागों की पेंच में शहर की रफ्तार धीमी हो गयी है. बारिश में अंडरपास से गुजरना और भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर गड्ढों और जल जमाव के कारण रोजाना घंटों ट्रैफिक जाम लग रहा. इससे आम लोग परेशान हैं. वर्षों से समस्या के समाधान का दावा किया जा रहा है, लेकिन आज तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

गया पुल के नीचे आयरन प्लेट के लिए नहीं आयी है कोई फॉर्मल डिमांड : डीआरएम

गया पुल के नीचे सड़क निर्माण के लिए आयरन प्लेट की कोई भी फॉर्मल डिमांड नहीं की गयी है. सिर्फ अन्य माध्यमों से जानकारी मिल रही है कि आयरन प्लेट चाहिए. डिमांड के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जा सकती है. यह कहना है धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्र का. सोमवार प्रेस वार्ता में उन्होंने गया पुल अंडरपास पर अपनी बातें रखी. कहा- धनबाद-गया ग्रैंड काॅर्ड सेक्शन महत्वपूर्ण लाइन है. सड़क पर मेटेरियल डाल कर इसकी ऊंचाई बढ़ा दी गयी है. बड़े वाहन के प्रवेश होने पर वह लाइन के नीचे सट सकता है. इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो सकती है. इसका विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए संबंधित विभाग को काम करना चाहिए.

स्ट्रैंथ पेवर ब्लॉक के लिए दिया गया है ऑर्डर, दो दिनों में बिछायी जायेगी : आरसीडी

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने सोमवार को स्पष्ट किया कि रेलवे से स्टील प्लेट नहीं मिलने पर पेवर ब्लॉक बिछायी जायेगी. स्ट्रैंथ पेवल ब्लॉक के लिए ऑर्डर दिया हुआ है. अगले दो दिनों के अंदर कंक्रीट कर पेवर ब्लॉक बिछाया जायेगा. गया पुल के नीचे पानी का बहाव है. रेलवे व नगर निगम का पानी गया पुल के नीचे आता है. ऐसे में वहां जल जमाव से सड़क टूट रही है. उपायुक्त के निर्देश पर गया पुल के नीचे कंक्रीट पर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने किया विरोध, कहा-समस्या का हो स्थायी समाधान

गया पुल सड़क को लेकर खूब राजनीति हो रही है. राजनीति दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. सोमवार को स्थानीय लोगों जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गया पुल पर राजनीति न हो. गया पुल शहर की लाइफ लाइन है. पिछले कई दिनों से लोग ट्रैफिक से जूझ रहे हैं. जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन से आग्रह है कि संयुक्त रूप से इसका समाधान निकाले और स्थायी हल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel