राष्ट्रीय वितरक महामंच व समाचार पत्र विक्रेता समिति धनबाद की ओर से शनिवार को हीरक रोड स्थित बुद्धा पैलेस में अखिल भारतीय वितरक महासम्मेलन की शुरुआत हुई. दो दिवसीय महासम्मेलन में देश के 22 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वितरक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महासम्मेलन के मुख्य अतिथि हब इंडिया समूह के प्रबंधक पंकज कुमार ने अखबार वितरकों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
वितरकों को उनका हक दिलायेंगे :
विशेष अतिथि सांसद ढुलू महतो ने सभी को आश्वस्त किया कि वर्षों से सरकार से कल्याणकारी सुविधाओं की बाट जोह रहा अखबार वितरक समाज की आवाज को संबंधित केंद्रीय मंत्रियों, गृहमंत्री भारत सरकार व सदन के पटल पर रख कर सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलायेंगे. सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल झरिया विधायक रागिनी सिंह ने देश के अलग-अलग प्रांतों से आये वितरक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्दी, गर्मी, बरसात की परवाह किये बगैर वर्षों से अखबार वितरण से जुड़े लोगों की आवाज को विधानसभा पटल पर प्रमुखता के साथ रखकर सरकार से उनके वाजिब हक दिलाये जायेंगे.प्रेस अधिकारियों ने महासम्मेलन के लिए बधाई दी :
सम्मेलन में सभी प्रेस संस्थानों के अधिकारियों ने अखबार वितरकों से प्रिंट मीडिया के भविष्य पर चर्चा करते हुए भविष्य के लिए वितरकों के साथ अखबार बढ़ाने, वितरकों के आर्थिक संपन्नता के लिए विभिन्न योजनाओं पर वितरकों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जतायी. सम्मेलन में शामिल प्रभात खबर के झारखंड प्रसार हेड शौविक विश्वास ने कहा कि झारखंड में पहली बार ऐतिहासिक अखिल भारतीय वितरक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के 22 राज्य के वितरक का आगमन झारखंड राज्य के धनबाद में हुआ है. प्रिंट मीडिया पर पाठक का विश्वास बना हुआ है. उन्होंने अखबार वितरकों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. प्रभात खबर के धनबाद यूनिट प्रबंधक अनूप सरकार ने कहा कि 22 राज्य के वितरक आज एक जुट हुए हैं. सभी अपने-अपने राज्य में मिल रही सरकारी सुविधा को आपस में साझा करें या सरकारी सुविधा लेने के लिए क्या कर रहे हैं, ये आपस में साझा करें. साथ में प्रभात खबर के रांची प्रसार प्रबंधक संतोष वर्मा, दैनिक जागरण के झारखंड हेड प्रभाकर तिवारी, बिजनेस हेड राजेश रंजन, दैनिक भास्कर के रांची प्रसार प्रबंधक राजेश सहाय भी वितरक महासम्मेलन को संबोधित किये.12 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई :
सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों के वितरक प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार रखे और एक स्वर में वितरक एकत्रीकरण व पहले से तय 12 सूत्रीय मांगों को जमीनी स्तर पर उठाने और उन्हें लागू करने की बात की. राष्ट्रीय वितरक महामंच के अध्यक्ष राम रक्षा सिंह ने पूरे देश के अखबार वितरकों से एकजुट होकर मांगों के लिए संगठित होने का आह्वान किया.ये मौजूद थे :
मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर से रामश्रेष्ठ पासवान, पंकज शर्मा, प्रयागराज से भोला अवस्थी, अनिल मिश्रा, रामकैलाश यादव, मोहम्मद अहमद, राहुल कुमार, अविनाश शुक्ला, लवकुश, मऊ से मनोज कुमार वाराणसी से सतीश प्रसाद, श्यामदेव, सुनील मिश्रा, चंद्रभान यादव, बबलू चौहान, राहुल गिरी, मथुरा से राकेश सैनी, बांदा से महेश प्रजापति, शिवानी गौतम, कानपुर से विनोद अग्रवाल, लखनऊ से रामस्वरूप, छोटेलाल यादव, बलिया से रामनाथ प्रजापति, आगरा से चेतन वर्मा, मुगलसराय से विजय जायसवाल, महाराष्ट्र के वर्धा से सुनील पाटणकर, दिनेश राउत, मोहन गडीकर, गोंदिया से दिनेश यूके, प्रमोद मोथर, राजेश वैध, चंद्रपुर से विनोद पनासे, छत्तीसगढ़ के कोरबा से पदम सिंह चंदेल, विपेंद्र साहू, बिलासपुर से जीशान खान, राजेश्वर कश्यप, तेलंगाना से वी सत्यम, वी रवि, पी राजू, युम्मा रमेश, कलवाना राजेशम, कर्नाटक से शंकर कुंदरी मोती, शंकर गुरुकंगलम, गोपाल इंजनम, विनायक बाड़ी, पंजाब से अजय कुमार, मध्यप्रदेश के भोपाल नरेश यादव, बालाघाट से शरद नांदे, राजस्थान के कोटा से बादल राठौर, वीरेंद्र गौतम, कमल शर्मा, जगदीश मेहरा, अजमेर से अश्वनी बाजपेई, ओमप्रकाश कुशवाह, बिहार पटना से आशीष शंभू, अरुण कुमार वर्मा, संजय, भागलपुर से डाॅ राकेश कुमार, गौतम कुमार, सुशांत रंजन, सोनू शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, अभिकर्ता राजीव कुमार, रंजीत ठाकुर, श्रीलाल दास, मुकेश कुमार, सूरज कुमार, गया से विमलेश, अनिरुद्ध, विनोद, ध्रुव राज पंडित, विनोद ठाकुर, धर्मेन्द्र प्रजापति, मुजफ्फरपुर से हरेंद्र पटेल, अजय कुमार, विनय कुशवाहा, केरल से पीके सतार, चे कुट्टी, सी अबुबकर, बंगाल से विष्णु सिंह, झारखंड से रिंकू वर्मा, कुश पांडेय, गंगा प्रसाद, गोपाल साहू, अनिल साहू, अनुज साहू, राजेश रजक, श्रीकांत कुमार, सुधीर ठाकुर, साहुल सिंह, गौतम तिवारी, चिंटू वर्मा, हीरा पंडित, राम नाथ तिवारी, राजकुमार, ऋषि, कर्नाटक राज्य अध्यक्ष शंभु लिंगम व राष्ट्रीय वितरक महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम रक्षा सिंह, मथुरा से महामंच के संरक्षक सदस्य राकेश सैनी, चंडीगढ़ से पंकज भट्ट, धनबाद समाचार पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष यदुनाथ मंडल व संगठन सचिव अंकुर मंडल प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए.दिवंगत वितरक साथियों को दी गयी श्रद्धांजलि :
अब्दुल कलाम व राकेश पांडेय, विनोद सिन्हा सहित देश के विभिन्न प्रांतों के असमय दिवंगत हुए वितरक साथियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सम्मेलन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अब्दुल कलाम, राकेश पांडेय सहित देश के विभिन्न प्रांतों के वितरक साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.आज का कार्यक्रम :
महासम्मेलन के दूसरे दिन 17 अगस्त को वितरक सम्मान रैली, वितरक सम्मान कार्यक्रम आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

