Dhanbad News: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय संघ कार्यालय भौंरा में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएन प्रसाद व संचालन सुभाष चंद्र तिवारी ने किया. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने स्व विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने गणेश शंकर विद्यार्थी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे. मौके पर सुभाष यादव, रामनरेश सिंह, रामचंद्र प्रसाद नोनिया, मनोज कुमार, लालू मोदक, अशोक कुमार, काशीनाथ राय, श्रवण कुमार चौहान, रमेश सिंह, श्यामपद रजवार, सनातन भुइयां, सुभाष चंद्र तिवारी, सोमा मुंडा आदि थे.गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस मना
कतरास में स्वतंत्रता सेनानी को दी गयी श्रद्धांजलि
धकोकसं कार्यालय गोविंदपुर में मंगलवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ में स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस मनाया. उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष फूलचंद दसौंधी व संचालन संयुक्त सचिव गजेंद्र कुमार ने किया. मौके पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष मुरारी तांती, मंतोष तिवारी, सुशील सिंह, रखाल रजवार, महेंद्र नाथ राम, चंद्रशेखर महतो, गुल्लू प्रसाद, नूनुमनी सिंह, संजय कुमार, हीरलाल मंडल, मुख्तार गौड़, सहदेव यादव, टीडी चौहान, सीताराम रवानी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

