धनबाद.
मेरा युवा भारत, धनबाद की ओर से रविवार को तोपचांची प्रखंड के गेंदनवाडीह में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लड़कों के लिए फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद तथा लड़कियों के लिए कबड्डी, 200 मीटर दौड़ एवं रस्सी कूद जैसी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, लेखा व कार्यक्रम सहायक सुबीस साह तथा मुखिया प्रतिनिधि भागीरथ प्रसाद महतो थे. इसमें लड़कों के 400 मीटर दौड़ में गणेश महतो (रामाकुंडा) प्रथम स्थान पर रहे. लड़कियों के 200 मीटर दौड़ में संगीता कुमारी (गेंदनवाडीह) विजेता बनीं. रस्सी कूद में सुनीता कुमारी (गेंदनवाडीह) प्रथम रहीं. कबड्डी में लिटिल स्टार क्लब, मोहनपुर विजेता बना. वहीं फुटबॉल फाइनल में नेहरू क्लब, गेंदनवाडीह और एसटी क्लब, करनगोड़ा आमने-सामने आये. सभी विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया. विजेताओं को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. सफल आयोजन में किशन प्रसाद महतो, लालजी रजक, शिक्षक गौतम कुमार महतो, नरेश कुमार महतो एवं दिनेश कुमार महतो का योगदान रहा. निर्णायक मंडल में फुटबॉल के लिए सुखलाल महतो ने सेवाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

