Dhanbad News : श्री अग्रसेन जयंती पखवारा व नवरात्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मातृ सदन झरिया में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, डॉ एसके भगानिया, डॉ कृष्ण अग्रवाल, डॉ फरहाना द्वारा संयुक्त रूप से श्री अग्रसेन जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जहां डॉ कृष्ण अग्रवाल, डॉ फरहाना, गोपाल मिश्रा, अशोक कुमार ने महिला, बच्चों व अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच की. मौके पर सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव अरुण बंसल, दीपक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अमित अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अनिल केजरीवाल, अनूप लिल्हा, टिंकू चौखानी, कृष्णकांत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, बसंत गोयल, अनिल केजरीवाल, विशाल पलसानिया, चंदन पटवारी, मनीष गोयल, विकास अग्रवाल, महेश जालूका, विनोद अग्रवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

