Dhanbad News : कुमारधुबी हॉस्पिटल एग्यारकुंड द्वारा गोगना प्रावि में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य गुलाम कुरैशी एवं मुखिया रोबनी हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. लोगों को स्वास्थ्य व रक्त जांच के बाद नि:शुल्क दवा भी दी गयी. हृदय रोग के मरीजों की इसीजी भी करायी गयी.शिविर में कुल 153 मरीजों की जांच की गयी. मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ फरहा नाज, डा अबू सलेम, जयंती चक्रवर्ती, हिमाद्री चक्रवर्ती, सुदीप्ता, अंकिता, शिवम सिंह, प्रियंका, मोहन, मोना शर्मा की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

