Dhanbad News : जोड़ापोखर. धनबाद के बरमसिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका अंजला हैरिस एमरोज की कार को किराये पर लेकर हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री किये की शिकायत पर जोड़ापोखर पुलिस ने सोमवार की रात थाना के सामने एक बिल्डिंग में छापेमारी कर पांच कारों को जब्त किया है. मामले में शामिल जोड़ापोखर सुंदरपुर निवासी कृत्यांग भगत उर्फ अजय को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि मामले का सरगना प्रदीप कुमार सिन्हा फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश रही है. मंगलवार को धनबाद के बिसुनपुर बस स्टैंड निवासी प्रदीप कुमार का स्कार्पियो एन बिना नंबर का मिला है. वहीं लोकेश सिंह मनियाटांड़ निवासी के गायब 14 वाहनों में दो वाहन पुलिस ने बरामद किया है. इसमें जेएच 10 डीडी- 0999 व एक बिना नंबर का वाहन है. पुलिस के हत्थे चढ़ा कृत्यांग भगत ने बताया कि उसने सभी गाड़ियां प्रदीप कुमार सिन्हा से लाखों रुपये देकर गिरवी में बंध पत्र के जरिए लिया है, हालांकि जोड़ापोखर पुलिस ने मामला धनबाद थाना से जुड़े होने की बात कहकर वाहन मालिकों को धनबाद में मामला दर्ज कराने को कहा है. मालूम हो कि बीसीसीएल एवं रेलवे सहित अन्य कंपनियों में चार चक्का वाहनों को भाड़ा पर चलाया जाता है. वाहन मालिकों से ठगी करनेवाला एक सिंडिकेट हीरापुर निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में धनबाद जिले में सक्रिय है. प्रदीप कुमार सिन्हा ने जिले के कई वाहन मालिकों से संपर्क कर उनसे लगभग 120 वाहनों को बंध पत्र बनाकर किराये पर लिया. वह उन वाहनों को फर्जी कागजातों के जरिए बेच कर या गिरवी रखकर अवैध रूप से लाखों रुपये कमाने का गोरखधंधा चला रखा था. इस दौरान प्रदीप सिन्हा ने किराये पर लिये गये सभी वाहनों का जीपीएस संयोग विच्छेद कर फोन उठाना बंद कर दिया. जब वाहन मालिकों को भाड़ा नहीं मिला तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई. तब उन्होंने प्रदीप सिन्हा की खोज शुरू कर दी. इसी क्रम में बरमसिया निवासी अंजला हैरिस की कार को जोड़ापोखर क्षेत्र में देखा गया तो श्रीमती हैरिस ने पुलिस को पूरी जानकारी दी. साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत मिलते ही पुलिस रेस हो गई. आनन फानन में थाना के सामने वाली बिल्डिंग में छापामारी की गयी. जिसमें पांच वाहनों को जब्त किया है. मामले का खुलासे होने पर अन्य वाहनों के मालिकों ने जोड़ापोखर थाना में अपने कार के साथ प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

