Dhanbad News : फुलारीटांड़.
खरखरी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को साइबर ठगी के मामले में चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गये युवक फुलारीटांड़ हरिजन टोला, विराजपुर बस्ती, धनबाद व राजगंज के बताये जा रहे हैं. सभी को पुलिस ने फुलारीटांड़ व कांको क्षेत्र से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि कांको से पकड़े गये दो युवकों ने एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत फुलारीटांड़ हरिजन टोला के एक युवक को बहला-फुसलाकर उसके नाम से बैंक खाता खुलवाया था, जिसका उपयोग साइबर ठगी की रकम के लेनदेन के लिए किया जाना था. खाते में ठगों ने पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये जमा भी कराये, लेकिन मोबाइल ओटीपी से जुड़ी तकनीकी परेशानी के कारण वे रकम निकाल नहीं पाये. इसी बीच मामले की जानकारी फुलारीटांड़ के स्वजनों को हो गयी और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. सूचना के आधार पर खरखरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांको से दोनों संदिग्धों को दबोच लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की. खरखरी ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि मामले की जांच साइबर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

