Dhanbad News: थाना में पुलिस कर रही है पूछताछ, एक माह से भाड़े के मकान में रह रहे थे कई युवक Dhanbad News: राजगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोराबांध जरमुनई के एक आवास से रविवार की रात चार युवकों को हिरासत में लिया है. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है. सूचना है कि पुलिस युवकों की पहचान व सत्यापन के लिए संबंधित राज्य के जिला व थाना के पुलिस से संपर्क कर रही है. बताया जाता है कि कमरे में और कई संदिग्ध थे, जो भाग निकले. सभी युवक बोराबांध जरमुनई के एक घर पर किराया पर एक माह से रह रहे थे. इनके पास एक चार पहिया वाहन भी है. कुछ साथी वाहन लेकर निकल गये. पुलिस उनलोगों की तलाश कर रही है. हिरासत में लिये गये युवकों का नाम व पता व कारण बताने से पुलिस परहेज कर रही है. हाल में दलूडीह ओवरब्रिज में एक बाइक सवार राहगीर से मारपीट, नकदी व मोबाइल छिनतई मामले पुलिस छानबीन कर रही है. उक्त मामले में यूपी नंबर के वाहन व लोगों के संलिप्तता की बात सामने आयी थी. इधर, राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी ने बताया कि कुछ युवकों से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है. सभी दूसरे प्रदेश के बताये जाते हैं. युवकों के यहां आने, ठहरने व अन्य कारणों का पुलिस पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

